यूपी चुनाव 2017: 16वीं बार चुनाव हारने उतरेंगे, 73 साल के फक्‍कड़ बाबा

फक्‍कड़ बाबालखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में चुनावी बिसात तैयार है और नेता अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं। वहीं इन सब में एक फक्‍कड़ बाबा भी हैं जो इस सियासी घमासान में 73 वर्ष के होने के बादजूद उतरने के लिए तैयार हैं।

फक्‍कड़ बाबा 16वीं बार लड़ेंगे चुनाव

हालांकि बाबा का उद्देश्‍य चुनाव जीतना नहीं है क्‍योंकि उन्‍हें पता है वो हार जाएंगे। इसके बावजूद वो सिर्फ अपने द्वारा लड़े गए चुनाव की संख्‍या बढा़ने में लगे ताकि 20वां चुनाव आते ही वो जीत जाएं। फक्‍कड़ बाता का कहना है जब वो 20वीं बार चुनाव लड़ेंगे तब उन्‍हें जीत मिलेगी।

बाबा कहते हैं, जीत होगी जब मेरे पास धन होगा, 20 वें चुनाव में मेरे पास बहुत धन होगा। यह उनके गुरु ने कहा है। फिलहाल मथुरा के एक रैन बसेरे में रह रहे बाबा के पास कोई संपत्ति नहीं है और अपने गुरु के कहने पर पहली बार उन्‍होंने 1977 मे पहली बार चुनाव लड़ा था।

Back to top button