प्रवासी भारतीय दिवस का समापन होगा आज, राष्ट्रपति मेहमानों को करेंगे सम्मानित

वाराणसी। वाराणसी में चल रहे तीन दिवसीय 15वें प्रवासी भारतीय दिवस का बुधवार को समापन समारोह होगा। जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आएंगे। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (से.नि.) भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़े :-राहुल गांधी ने लिया बड़ा फैसला, प्रियंका को बनाया प्रभारी और पार्टी महासचिव 
प्रवासी भारतीय सम्मान अवार्ड समारोह में राष्ट्रपति प्रवासी भारतीयों को सम्मानित करेंगे। उसके बाद रामनाथ कोविन्द समारोह के समापन के बाद राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़े :-राजनाथ सिंह ने कहा जवानों के लिए बनेंगे रिहायशी कॉम्प्लेक्स और करतारपुर कॉरिडोर 
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए थे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। वहीं पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की थी। और पीएम मोदी के साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे।

Back to top button