प्यार का हस्ताक्षर है ‘चुम्मा’, जानिए कब और कैसा होना चाहिए आपका चुंबन

आज वैलेंटाइन वीक का सांतवा दिन है आज यानि 13 फरवरी को किस डे है। ऐसा कहा भी गया है कि Kiss is the Signature of Love, यानी ‘चुंबन प्यार का हस्ताक्षर है। किस डे प्रेमियों के लिए बहुत ख़ास माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप अपने इस दिन को प्रभावी और यादगार बना सकते हैं।

किस डे टिप्स:

कैसे करें किस: इस दिन अगर प्रेमी-प्रेमिका पहली बार एक-दूसरे काे किस कर रहे हों, तो दोनों का झिझकना स्वाभाविक है। ऐसे में पहली बार साथी को किस करने जा रहे हैं तो पास जाकर धीरे से इसकी शुरुआत करें।

पढ़ें:  जानिए चेहरे का कौन सा तिल चमकाएगी आपकी किस्मत…

कब करें किस: इसके लिए आप उस समय आगे बढे जब प्रेमी मुलाकात खत्म करके अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे हों। क्योंकि यह समय किस करने के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसे गुडबाय किस कहते हैं।

कौन करे पहल: किस करने में कई बार प्रेमिका पहल नहीं करतीं, लेकिन वे अपने हाव-भाव से किस करने का निमंत्रण दे देती है जिसे प्रेमी को समझना जरूरी होता है। ऐसे में जैसे अगर प्रेमिका कुछ ज्यादा आइ कॉन्टेक्ट बनाये, और आपके करीब आए तो समझ जाइए वह किस का न्यौता दे रही है।

Back to top button