पौधों की अनोखी जड़ो को देख लोग हुए हैरान, औरत-मर्द की शक्ल में…

इस पौधे का नाम फ्लीसफ्लावर है। इसकी जड़ों में खूबी पाई जाती है कि जब यह पूर्णत: विकसित हो जाता है और इसकी खुदाई की जाती है तो उसका आकार किसी इन्सान के पुतले जैसा होता है।

यही नहीं इसके लक्षण देखकर औरत या मर्द तक का अनुमान लगाया जाता है। इस पौधे की पूरे चीन में बहुत मांग है।

वहीं, अजीब से दिखने वाले इस पौधे का इस्तेमाल चीन के लोग पारंपरिक दवाई के तौर पर करते हैं। आयुर्वेद की तरह की चीन का चिकित्सा विज्ञान भी बहुत प्राचीन है।

इसका उपयोग दवाइयां बनाने में होता है।  इसमें पौधे की जड़ों के औषधीय उपयोग का विस्तृत वर्णन है।

इस पौधे की जड़ें मुख्य रूप से किडनी की बीमारी में रामबाण दवा का काम करती हैं। इसके अलावा झड़ते बालों, कमजोर हड्डियों की बीमारी में भी यह पौधा काफी राहत पहुंचाता है। 

Back to top button