पैसे लेकर देते थे अच्छे नंबर, बीएड कॉलेज प्रिंसिपल 25 हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट

जालौर। जालौर में भीनमाल के निजी कॉलेज की प्रिंसिपल को एसीबी ने 25 हजार की रिश्वत लेते शनिवार को ट्रैप कर लिया। प्रिंसिपल ने रिश्वत की यह राशि प्रवेश पत्र देने के एवज में ली थी। अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि कॉलेज में अच्छे नंबरों के बदले स्टूडेंट्स से रिश्वत ली जाती थी।
पैसे लेकर देते थे अच्छे नंबर, बीएड कॉलेज प्रिंसिपल 25 हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट
जानिए क्या है मामला …
– जालौर के सुंधामाता महिला बीएड कॉलेज, जालोर की प्रिंसिपल कुसुम शर्मा (32) पत्नी शशिकांत शर्मा को एसीबी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।

ये भी पढ़े: खेत में गिरा जलता हुआ उल्कापिंड, धमाका सुन से घरों के बाहर आएं लोग

– कुसुम के खिलाफ शिकायत चंपा कुमारी विश्नोई ने की थी।
– परिवादी माधाराम (35) पुत्र खेमाराम विश्नोई ने अपनी पत्नी चंपा कुमारी के साथ इस संबंध में एसीबी में शिकायत की थी। चंपा बीएड कॉलेज में पढ़ती है। उन्होंने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि चंपा के सत्रांक अच्छे भेजने व उसकी अटेंडेंस पूरी भिजवाने के बदले प्रिंसिपल कुसुम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
– जालोर एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज ने नौ जून को शिकायत का सत्यापन कराया। शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने यह शनिवार को कुसुम को अपने ऑफिस में रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया। एसीबी ने रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली।

Back to top button