खेत में गिरा जलता हुआ उल्कापिंड, धमाका सुन से घरों के बाहर आएं लोग

जयपुर।राजस्थान की राजधानी जयपुर के भाकरोटा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक खेत में जलता हुआ उल्कापिंड गिरने से सनसनी फैल गई। थानाधिकारी हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुकुंदपुरा गांव में बंशीधर के खेत में तड़के करीब चार बजे तेज धमाके के साथ गिरे इस उल्कापिंड से गांव में जाग हो गई और लोग घरों से बाहर आ गये। यह है पूरा मामला…
खेत में गिरा जलता हुआ उल्कापिंड, धमाका सुन से घरों के बाहर आएं लोग
– उन्होंने बताया कि लगभग पांच किलो वजनी काले रंग के इस उल्कापिंड के गिरने से जमीन पर गहरा गड्ढा बन गया और उल्कापिंड के छोटे-छोटे टुकड़े हो गये। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

ये भी पढ़े: सास-बहू लड़ी तो, पंचायत ने पति को दी पेड़ से बांधकर रोज दो चांटे मारने की सजा

– जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के फिजिक्स के सेवानिवृत प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी ने आकाश से गिरे इस पत्थर को उल्कापिंड होने का दावा करते हुई जिला प्रशासन से जांच के लिये इसको अहमदाबाद लेबोरेटरी में भिजवाने का सुझाव दिया है।

– उन्होंने कहा कि उल्कापिंड सामान्यतया चुम्बकीय परिधि से गिरे रहते है और जो इस परिधि में नहीं आ पाते वह कई बार गिर जाते है।
Back to top button