पेट की सभी बीमारियों का इलाज है अजवाइन, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

आज कल की जीवन शेली जिस तरह की हो चली है उस हिसाब से हमारा खानपान भी बहुत बदल सा गया है । इन सब का असर हमारे शरीर को भुगतना पड़ता है । इसका असर यह होता है की हम बीमार हो जाते हैं और इतना ही नही हम कई ऐसी बीमारियों के कारण परेशान हो जाते हैं जिसकी वजह सिर्फ एक होती है और बीमारियाँ अनेक । जैसे किसी की खून में खराबी होगी तो वह थक जाएगा बीमार जड़ी पड़ेगा बाल गिर जाएँगे , कैंसर हो जाएगा और पता नही क्या क्या ?पेट की सभी बीमारियों का इलाज है अजवाइन, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

आज हम जिस विषय पर बात करने जा रहे हैं वह है पेट की परेशानी । आज के अंक में हम आपको बताने जा रहे हैं की अजवायन का सेवन करने से हमारे शरीर की कई बीमारियाँ दूर हो जाती है । इतना ही नही यह हमारे पेट की कई बीमारियों को दूर करने के लिए किसी वरदान से कम नही है । आइये जानते हैं कैसे ?

अजवायन हमारे शरीर से कई बीमाइयों को दूर निकाल के फेक देती है इसका सेवन या प्रयोग सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नही किया जाता बल्कि खाने में स्टीमाल भी इसलिए किया जाता है की यह हमारे लिए बहुत ही फायदा कारी होती है ।

अजवायन का सेवन करने से गैस की परेशानी दूर हो जाती है । यदि किसी को गैस हो रही हो और अजवायन में हिंग और काला नमक या नमक मिला कर सेवन करवा दिया जाये तो उसकी गैस की परेशानी तुरंत शांत हो जाती है ।

यदि अजवायन का पानी रोज सुबह सहम खाना खाने के बाद पिया जाये तो इससे वजन भी कम होता है ।

यदि किसी को बहुत लंबे समय से खांसी की परेशानी है और जुकाम है तो उसको अजवायन के पानी का या फिर अजवायन का सेवन करावा देना चाहिए यह उसको बहुत ही फायदा करेगा ।

यदि किसी को घुटनो में या जोइंट्स में या शरीर में दर्द हो तो उसको अजवायन की पोटली बना कर उसको गरम कर के उस जगह की सिकाई उससे करनी चाहिए यह उसको अभूत ही जल्द और अच्छा आराम पहुँचती है ।

किसी को ऐसिडिटी, कब्ज , खट्टी डकारे आती है तो अजवायन का सेवन करने से यह परेशानी भी समाप्त हो जाती है ।

Back to top button