पुलिया का निर्माण कराया ही नही, सरकारी धन हो गया खर्च…

पुलिया का निर्माण कराए बिना ही सरकारी धन की बंदरबांट कर ली गई। शिकायत होने पर छह माह बाद पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोदवाया गया है।

मामला कर्नलगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत शीशमऊ से जुड़ा है। यहां तारा पुरवा को जाने वाले मार्ग पर 28 फरवरी को अभिलेखों में पुलिया का निर्माण प्रारंभ होना व जून 19 में निर्माण कार्य पूरा होना दिखाकर दो लाख 55731 रुपये का भुगतान कर दिया गया। मौके पर पुलिया निर्माण तो दूर एक ईंट भी नहीं रखी गई थी। खास बात है कि जिस फर्म से सामग्री की खरीद करके भुगतान होना दिखाया गया है, वह प्रधान के परिवार के एक सदस्य की है, जो केवल कागजों में संचालित है। इसी गांव के निवासी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने पोर्टल के माध्यम से इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की। मामले की जांच एडीओ पंचायत को सौंपी गई। उन्होंने प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को बचाने के लिए शिकायत को दरकिनार कर दिया। उनके द्वारा लगाई गई रिपोर्ट में गलती आवेदक की ही दिखा दी गई। यही नहीं, उन्होंने यह भी लिख दिया कि शिकायत की जांच किया जाना संभव नहीं है। प्रभारी बीडीओ सतीशचंद्र तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button