पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान के परिवार को अभिनेता बिग बी ने दी 10 लाख की भेंट

पुलवामा हमले में शहीद हुए रोहिताश लांबा के माता पिता और वीरांगना को बुधवार को फिल्म अभिनेता बिग बी अमिताभ बच्चन ने 10 लाख रुपये का चेक भेंट कर सम्मान किया. हम आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सभी जवानों के परिजनों को अमिताभ बच्चन ने मुंबई बुलाया और अपने निवास स्थान पर सम्मान किया.

इसमें रोहिताश के पिता बाबूलाल और मां घीसी देवी को ढाई -ढाई लाख तथा वीरांगना मंजू जाट को 5 लाख रुपये का चेक दिया है. अमिताभ बच्चन ने शहीद के पिता बाबूलाल और मां घीसीदेवी, वीरांगना मंजू देवी और छोटे भाई जितेंद्र को शॉल उड़ाकर सम्मान किया.

परिजनों को घर से मुंबई तक आने-जाने की तमाम व्यवस्थाएं भी अमिताभ बच्चन की तरफ से ही कि गई थी. इस दौरान अमिताभ बच्चन के पुत्र फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे. आपको बता दें 14 फरवरी को पुलवामा में हुए इस हमले में कुल 45 जवान शहीद हुए थे. इस आतंकी हमले के 13 दिन बाद भारत द्वारा एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया गया था.

Back to top button