पुराने दिनों को याद करके रो पड़ीं राखी सावंत , वीडियो हुई वायरल

राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रहती हैं । इसी वजह से उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहा जाता है । राखी सावंत ने अपने दम पर बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल किया है । राखी एक बेहतरीन डांसर हैं और कैमरे को फेस करना उन्हें अच्छे से आता है ।

राखी सावंत करीब 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं लेकिन शायद ही किसी को उनका असली नाम पता हो । राखी का असली नाम नीरू भेड़ा है । फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर राखी सावंत रख लिया । हाल ही में राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है ।

इसमें राखी अपने स्ट्रगल के बारे में बताती नजर आ रही हैं । राखी कहती हैं, ‘मैं घर से भागकर यहां आई थी । मैंने सब अपने दम पर किया । मेरा नाम तब नीरू भेड़ा था। जब मैं ऑडिशन देने जाया करती थी तो डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मुझे अपना टैलेंट दिखाने के लिए कहते थे ।’
‘मैं तब नहीं जानती थी कि वो किस टैलेंट को दिखाने की बात कर रहे हैं । मैं तस्वीरें लेकर उनके पास जाती ताे वे दरवाजा बंद कर देते थे । मैं जैसे-तैसे वहां से बाहर निकलती थी ।’ राखी ने ये भी बताया कि उनकी मां एक अस्पताल में आया का काम करती थीं ।

राखी ने बताया कि उन्होंने बहुत गरीबी के दिन देखे हैं । उन्होंने कहा, ‘मेरी मां अस्पताल में आया थीं और वहां कचरा-पट्टी उठाती थीं । हमारे यहां खाने की भी दिक्कत थी । हम लोग छोड़ा हुआ खाना ढूंढकर खाते थे ।’ अपनी कहानी बताते हुए राखी रोने लगती हैं । राखी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है ।