पीएम मोदी ने अपने एसपीजी कमांडो की लगाई फटकार कहा…वीडियो हुआ लीक…

पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा से ही अपने और जनता के बीच खुला संवाद रखते आए हैं l पीएम मोदी ने यही बात अपने मंत्रियों पर भी लागू की है l उनका हर एक मंत्री उनसे खुले तौर पर सभी बातें करता है और यही वजह है जो बीजेपी को हर बार बम्पर जीत दिला रही है l 

पीएम मोदी ने अपने एसपीजी कमांडो की लगाई फटकार कहा

2014 में एक ऐसी घटना हुई थी जब पीएम मोदी ने अपनी ही एसपीजी कमांडो की फटकार लगाई थी, बाद में इसका वीडियो वायरल हो गया था l आपको बता दें इस वीडियो को वायरल करते समय विरोधियों ने ये झूठ फैलाया था कि पीएम मोदी और  कैमरे के बीच एसपीजी कमांडो के आने की वजह से पीएम मोदी इसपर भड़के थे लेकिन सच कुछ और है l

2014 में एक ऐसी घटना हुई थी जब पीएम मोदी ने अपनी ही एसपीजी कमांडो की फटकार लगाई थी, बाद में इसका वीडियो वायरल हो गया था l

जैसा की आपको पता है कि संवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई अवरोध स्वीकार्य नहीं है। जनता और अपने मंत्रियों से बातचीत में सुरक्षा को भी मोदी आड़े नहीं आने देना चाहते हैं। जन-धन योजना के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडों की ऐसी ही हरकत से मोदी खफा हो गए। उन्होंने वहीं दो टूक कह दिया कि उनके व मंत्रियों के बीच में एसपीजी न आए।

एसपीजी के निदेशक को भी प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसे प्रशिक्षित लोगों को सुरक्षा में लगाने के लिए कहा गया है जो उनके और जनता के बीच में न आए। इसपर पीएम मोदी भड़क उठे…

दरअसल जब पीएम मोदी अपनी गाड़ी से उतर रहे थे तो टीवी कैमरों ने उनकी ओर फोकस किया वहीं अरुण जेटली भी मौजूद थे और वो पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट दे रहे थे लेकिन एसपीजी कमांडो के चलते ये द्रश्य कैमरों में कैद नहीं हो सका और वित्त मंत्री को भी असुविधा हुई।

यह भी पढ़ें:  इजराइल से आयी सीएम योगी के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, एक्शन में आये योगी ने लिया ऐतिहासिक फैसला

प्रधानमंत्री इस पर नाराज हो गए और उन्होंने एसपीजी से तत्काल कैमरों के सामने से हटने को कहा। साथ ही कमांडो से खुद से थोड़ी दूरी बनाने को भी कह दिया। दरअसल एसपीजी कमांडो कानून के तहत प्रधानमंत्री के चारो तरफ मानव दीवार बनाते हैं। मगर नरेंद्र मोदी इसमें यकीन नहीं करते और वह लोगों से सीधे मुखातिब होते हैं। सूत्रों के मुताबिक, एसपीजी निदेशक को विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो मोदी की सुरक्षा में लगाने को कहा गया है जो टीवी कैमरों के सामने और लोगों से मेल मुलाकात में कोई अवरोध न बनें और सुरक्षा से भी कोई समझौता न हो।

Back to top button