पिता की पिस्टल से बेटी ने खुद को मारी गोली, लिखा- पापा आपकी इज्जत से बढ़कर कुछ नहीं

जालंधर. खन्ना। पंजाब के खन्ना में एक बेटी ने अपने ही पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। मृतका गगनदीप की उम्र 30 साल के लगभग है। उसका पिछले महीने ही १४ जुलाई को तलाक हुआ था। बताया जाता है कि गगनदीप ने अपने पिता भाग सिंह की लाइसेंसी पिस्टल से शुक्रवार सुबह 5 बजे सुसाइड कर लिया। गांव के लोगों से थी परेशान…
पिता की पिस्टल से बेटी ने खुद को मारी गोली, लिखा- पापा आपकी इज्जत से बढ़कर कुछ नहीं
 
– गगनदीप कौर, पिता भाग सिंह, पत्नी सरनदीप सिंह, निवासी कोटलाकला का 14 जुलाई को ही तलाक हुआ था।
– इस तलाक के पीछे भी गगनदीप ने तीन लोगों का नाम लिया है। इन तीनों लोगों के नाम उसने सुसाइड नोट में लिखे हैं।
– पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े: इस देश ने भारत को दिया बड़ा तोहफा, अब बिना वीजा भारतीय लोग जा सकेगे इस देश

सुसाइड नोट में लिखा, पापा मैं जानती हूं आप मुझसे बहुत प्यार करते हैं…
– पापा, आपने मुझे मेरे भाई से ज्यादा प्यार दिया। मैं खुद भी आपको बहुत प्यार करती हूं।
– आपने मेरी शादी, मेरी खुशी और भले के लिए की। आपने मुझे वो सब दिया जो मैंने मांगा।
– लेकिन अपने गांव जोटी के गुरिंदर सिंह, उसकी दादी बलजिंदर कौर और मां गुरमीत कौर ने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी।
– इन लोगों ने मेरे सुसराल वालों के सामने मुझे बदनाम किया। इसका नतीजा यह हुआ कि मैं अपनी हेप्पी फैमिली से दूर हो गई और मेरा तलाक हो गया।
– इन लोगों ने तलाक के बाद भी सबके सामने धमकियां दी कि अगर मैंने दूसरी शादी की तब भी यह ऐसे ही परेशान करेंगे।

मेरे लिए आपकी इज्जत से बढ़कर कुछ भी नहीं…
– सुसाइड नोट में आगे लड़की गगनदीप ने लिखा है कि गुरिंदर मुझे अमेरिका से फोन करता और मैसेज करता था।
– वह मैसेज में लिखता था कि जहां भी मैं जाऊंगी वह वहां आएगा और मेरी लाइफ को नरक बना देगा।
-उसकी दादी और मां कहती थी कि गुरिंदर मुझसे पांच लाख रुपए मांगे।
– मैंने वो सारे मैसेज डर के मारे डिलीट कर दिए। मैं इन लोगों से बहुत डर गई थी।
– मैं अब जिंदा नहीं रहना चाहती। मेरे लिए आपकी इज्जत से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
-पापा, मैं आपको उदास और चिंतित नहीं देख सकती।
– आप पहले ही मेरी दो बार जान बचा चुके हैं। मैं जानती हूं आप मुझे बहुत प्यार करते हैं।
– लेकिन इन तीनों ने मुझे बहुत बुरी तरह प्रताड़ित किया है।
– मैं अब जिंदा नहीं रहना चाहती। इन लोगों ने मेरी लाइप को नरक बना दिया है और जिंदा रहने लायक ही नहीं छोड़ा है।
– मैंने आपको मम्मी से बात करते हुए सुना है कि मैं दोबार शादी कर लूं।
– लेकिन मैं बहुत डरी हुई हूं और जानती हूं कि गुरिंदरऔर उसकी फैमिली मुझे सुख से नहीं रहने देंगे।
– मैं बेमतलब की और प्रताड़ित होने वाली लाइफ नहीं जीना चाहती।
– मेरी मौत के जिम्मेदार गुरिंदर सिंह, उसकी दादी बलजिंदर कौर और मां गुरमीत कौर हैं।
– पापा आप और मम्मी अपना ध्यान रखना।

Back to top button