पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सामने आए 86,821 नए मामले, 1,181 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 63 लाख को पार कर गई है। हालांकि, संक्रमण की रफ्तार में तेजी होने के बाद भी इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना के सक्रिय मामलों और इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में खासा अंतर है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 86,821 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान इस खतरनाक वायरस से 1,181 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 63,12,585 हो गई है। 

वहीं, कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 9,40,705 है। देश में 52 लाख से अधिक मरीज कोरोना से उबरे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक इस वायरस को कुल 52,73,202 लोगों ने मात दी है और इलाज के बाद ठीक हुए हैं। दूसरी तरफ, इस खतरनाक वायरस के चलते देश में 98,678 मरीजों की मौत हुई है। 

Back to top button