पार्टनर को लव बाइट देते समय ध्यान दे ये… बाते

कुछ लोग फोरप्ले के दौरान ज्यादा उत्तेजित होकर अपने दांतों का भी इस्तेमाल कर लेते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि इस दौरान ऐसा करने से दोनों की उत्तेजना बढ़ती है लेकिन आपको जोश में होश नहीं खोना चाहिए। दरअसल  कुछ लोग सेक्स के दौरान इतनी जल्दबाजी कर बैठते हैं कि उन्हें होश ही नहीं रहता है कि वो क्या कर रहे हैं।
अगर आपको सेक्स को ज़्यादा एक्साइटिंग बनाना  है, तो आपको थोड़ा संयम से काम लेना होगा। जल्दबाजी में पार्टनर को लव बाइट देने या ऐसे काम से करने से बचना चाहिए जिससे पार्टनर को दर्द महसूस  हो। हम आपको बता रहे हैं कि सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को लव बाइट देने का सही तरीका और साथ ही उस वक़्त आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. फोरप्ले की शुरुआत लव बाइट के साथ ना करें। पहले माहौल बनाने के कोशिश करें। किसिंग से शुरू करें और उसके बाद धीरे से बाइट कर सकते हैं। हालांकि ऐसे में भी आपको अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान रखना चाहिए।

2. बहुत सारी और हर जगह लव बाइट की ज़रूरत नहीं। अगर पहली बार है, तो उसके सेंसिटिव अंगों पर ध्यान दें जैसे- गर्दन, कान, ब्रेस्ट, कमर  या पीठ का निचला हिस्सा।

3. ध्यान रहे कि जेनाइटल के आसपास की त्वचा नाजुक होती है, इससे पार्टनर को दर्द हो सकता है और साथ ही उसका मूड भी बिगड़ सकता है।

4. लव बाइटिंग में ज़्यादा टाइम ना लगाएं। इससे दर्द हो सकता है। लव बाईट और हिक्की में फर्क है।

5. ज्यादा संवेदनशील हिस्सों के बारे में सोचें भी नहीं या बहुत आराम से बाइट करें।

6. लव बाइट के दौरान ज्यादा लार ना छोड़ें। कुछ लोगों को यह पसंद नहीं होता है।

7. जब तक पार्टनर नहीं कहता या कहती, तब तक उसे दूर ना करें और उसकी तकलीफ का भी ध्यान रखें। कुछ महिलाओं को ब्रेस्ट पर बाइट पसंद होती है। इसलिए उसे बेचैनी या दर्द महसूस होने पर ऐसा ना रुक जाएं।

8. लव बाइट वहीं की जानी चााहिए जहां स्किन मोटी हो। उत्तेजक अंगों में बहुत अधिक मांस नहीं होता है, इसलिए यहां निब्लिंग ही ठीक है।

Back to top button