पादरी करता था बच्चों का यौन शोषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

केरल में एक ईसाई पादरी को बॉयज होम में बच्चों का यौन शोषण के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पादरी का नाम फैंसिस जॉर्ज बताया जा रहा है और वह कोच्चि में सेक्रेड हार्ट्स बॉयज होम का निदेशक है। बॉयज होम के बच्चों की शिकायत पर जॉर्ज की गिरफ्तारी की गई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि बॉयज होम के कुछ बच्चे वहां से भाग कर बाहर आए और एक राहगीर की सहायता से अपने घर वालों को फोन किया। बच्चों ने परिजनों को फोन पर अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद में घरवालों ने पुलिस से संपर्क किया और जॉर्ज की पोल खुल गई। पल्लुरूथी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पेरूम्पडम बॉयज होम के डायरेक्टर जॉर्ज उर्फ जेरी (40) को बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने कहा है कि बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पादरी को हिरासत में लिया गया और रविवार को उसकी गिरफ्तारी हुई। सात बच्चों के माता-पिता की शिकायत के अनुसार, पादरी पिछले काफी समय से बच्चों का यौन शोषण कर रहा था। जब हमें इसकी शिकायत मिली तो हमने कार्यवाही करते हुए पादरी को गिरफ्तार कर किया है।

Back to top button