एशिया कप: पाकिस्तानी ने बताया, इसलिए गाया भारत का राष्ट्रगान…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पाकिस्तानी नागरिक भारत का राष्ट्रगान गा रहा है. ये घटना यूएई में हो रहे एशिया कप की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पाकिस्तान का ध्वज ओढ़े जन गण मन गा रहा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम इस दौरान दर्शकों से भरा हुआ था.

इस वीडियो को फेसबुक पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है. असल में ऐसा करने वाले शख्स का नाम आदिल ताज है. 29 वर्षीय ताज दुबई में ही बस गए हैं. जबकि उनका जन्म पाकिस्तान के  ऐबटाबाद शहर में हुआ था.

ताज पांच साल पहले अपने भाई की मदद करने यूएई आए थे. विज्ञान की पढ़ाई कर चुके ताज ‘आज तक’ को बताते हैं- जब मैंने भारतीयों द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रगान को लेकर विनम्रता देखी तो मुझे भी लगा कि अपनी तरफ से छोटा सा योगदान देना चाहिए.

बॉलीवुड फिल्मों के फैन ताज ने कहा कि करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम देखते हुए उन्हें राष्ट्रगान याद हो गया था.

आदिल ताज मानते हैं कि खेल देशों को जोड़ता है. उन्होंने कहा- ‘मैं उस दिन के इंतजार में हूं जब मैं विराट कोहली और अन्य भारतीय खिलाडियों को लाहौर में टहलते देखूं. भारत बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच जीत गया था. भारत-पाक के बीच अगला मुकाबला रविवार को होगा. 

Back to top button