पहले ही दिन रच दिया इतिहास , भारत फिल्म ने कमाएं इतने करोड़

ईद पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सलमान खान की नई फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म भारत ने अकेले बुधवार को ही 42 करोड़ 30 लाख रुपये की कमाई कर डाली। ये सलमान की किसी भी फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले दिन के कारोबार के मामले में अभी तक करण जौहर की दोनों फिल्में केसरी और कलंक सबसे आगे रही हैं। इन दोनों फिल्मों ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ 60 लाख रुपये कमाए। कलंक भी बुधवार को ही रिलीज हुई थी जबकि केसरी गुरुवार को रिलीज हुई। इसके बाद गली बॉय ने 19 करोड़ 40 लाख रुपये और टोटल धमाल ने 16 करोड़ 50 लाख रुपये का कारोबार किया था। सलमान खान की फिल्म भारत ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है।

भारत में करीब सवा चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई भारत ने सलमान खान की अपनी उन सभी फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जो पिछले 10 साल में ईद पर रिलीज हुईं। ईद पर रिलीज होकर सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अभी तक सलमान खान की फिल्म सुल्तान के पास रहा है, जिसने तीन साल पहले 36 करोड़ 54 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी।
ओपनिंग रेस 3 की भी ठीक थी जिसने पिछले साल पहले दिन 29 करोड़ 17 लाख रुपये की कमाई की थी। ओपनिंग के मामले में अभी तक 2012 में रिलीज हुई एक था टाइगर दूसरे नंबर पर थी जिसने पहले दिन 32 करोड़ 93 लाख रुपये की कमाई की थी।