पहले टेस्ट के दूसरे ही दिन भारत के नाम फिर दर्ज हुआ ये बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड….

कोलकाता: पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया अपने पांच विकेट केवल 74 रन पर ही गंवाकर संकट में फंस गई है। वहीं पहले दिन विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

बारिश से प्रभावित मैच में टीम इंडिया पहली ऐसी टेस्ट टीम बन गई है, जिसके खिलाफ किसी गेंदबाज ने तीन विकेट बिना रन दिए ही लिए हो। श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने मैच के पहले दिन तीन विकेट बिना रन दिए ही चटका लिए।

इस तरह वह भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में बिना रन दिए तीन विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। लकमल ने छह ओवर मेडन फेंकते हुए तीन विकेट झटके। इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो ने भारत के खिलाफ ही फिरोजशाह कोटला में बनाया था। उस समय उन्होंने 3.4 ओवर में बिना रन खर्च किए तीन विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: Shocknig: भारत रत्न सरदार हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स से बाहर

बारिश और कम रोशनी के कारण पहले दिन केवल 11.5 ओवर का ही खेल हो सका था। जिसमें विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत ने अपने तीन विकेट 17 रन पर गंवा दिए थे। दूसरे दिन आउट होने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (4) और रविचंद्रन अश्विन (4) हैं। दो दिनों में अभी तक केवल 32.5 ओवरों का खेल ही हो सका है। पुजारा ने अपनी पारी में 104 गेंदों में नौ चौके लगाए।

Back to top button