परिवहन विभाग ने चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें 83 छात्राओं ने किया प्रतिभाग…

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में परिवहन विभाग ने चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें 83 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कक्षा 12 की मारिया खातून ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता छात्रों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता के साथ ही प्रतिभागी छात्रों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

परिवहन विभाग ने चित्रकला प्रतियोगिता के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय को चुना था। छात्राओं को चित्र के माध्यम से विषय को समझाना था। कला में बेहतर प्रदर्शन करने वाली जीजीआइसी की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मारिया खातून प्रथम रहीं। कक्षा 11 की सलोनी पांडेय द्वितीय व सियानी अमलानी तृतीय स्थान पर रहीं। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली प्रतिभागियों को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये नकद देकर प्रोत्साहित किया गया। अन्य प्रतिभागी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। एआरटीओ राजेश मौर्य ने सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में बताया। कहा कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना गलत है। यदि उस पर बैठकर सफर कर रहे हैं, तब भी हेलमेट पहने। प्रधानाचार्य गीता त्रिपाठी ने छात्राओं को परिवारजन को सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में बताने व उसका पालन करने को प्रोत्साहित करने की सीख दी। अतुल मौर्य, दीपिका त्रेहन, नेहा पाठक व शबीहा खानम मौजूद रहीं।

Back to top button