पति पत्नी के रोमांस के पलो के बीच दूरियां बढ़ा देती है दुर्गंध

पति पत्नी के वैवाहिक जीवन में छोटी छोटी बातो को लेकर उनमे हमेशा से ही तकरार होती रहती है. अक्सर देखा गया है की पति पत्नी के बीच यह पसीने की बदबू उनके रोमांस के पलो के बीच दूरियां बढ़ा देते है. रोमांस का संबंध मन और आंखों से ही होता है। आंखें जो चीज पसंद करती हैं, मन भी उसे ही पसंद करता है और यदि पति बढ़ी दाढी में पत्नी को अच्छा नहीं लगता है तो वह मानसिक रूप से प्यार के लिए तैयार भी नहीं हो पाती है। इन हालातों में जो यौन संबंध बनते हैं, उनमें पत्नी का पूरा सहयोग पति को नहीं मिल पाता है। मुंह से बदबू आये या फिर पति के पसीने से बदबू आये, ये दोनों ही चीजें रोमांस को कम करती हैं और जीवन साथी के प्रति अरूचि का पैदा हो जाना, कोई छोटी बात नहीं है और इन छोटी-छोटी बातों से ही ऎसे हालात पैदा होते हैं।

इन्हें आप अपने रोमांटिक रिलेशन के बीच आने ही न दीजिए। एक बेस्ट पति बनने के लिए आपको अपने रहन सहन में बदलाव करना ही होगा. वैवाहिक जीवन में यह दुर्गंध आपके दोनों के बीच में रोमांस को कम करती हैं और लाइफ पार्टनर के बीच अरूचि का कारण बन जाती हैं। अगर इस तरह की परेशानी हो तो अपने लाइफ पार्टनर से इस पर खुलकर बात करनी चाहिए. व अपनी आदतों में थोड़ा बदलाव कर आप अपना वैवाहिक जीवन पुनः खुशहाल बना सकते है।

Back to top button