पटना में होगी NDA की रैली, मंच पर साथ होंगे मोदी और नीतीश

पटना।  बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की रैली फरवरी के अंत या मार्च के शुरू में होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।  रैली की जानकारी खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी।  इस रैली में सीएम नीतीश भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।
ये भी पढ़ें :-गठबंधन के बाद शिवपाल ने सपा-बसपा पर बोला हमला 
आपको बता दें  इस बार बिहार से अगले आम चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजाएगा। इसके तहत पटना के गांधी मैदान में 24 फरवरी या तीन मार्च को बड़ी रैली का आयोजन करने की योजना है। इस रैली के जरिए साल 2017 में फिर से राजग का दामन थामने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी के साथ पहली बार चुनावी मंच साथ रहेंगे ।
ये भी पढ़ें :-बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव ने साधना को लेकर बोली ये बात 
जानकारीके मुताबिक इस बीच एनडीए की रैली की भी तैयारी होने लगी है। माना जा रहा है कि रैली को लेकर जल्द ही तारीख का ऐलान हो सकता है। रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे। एनडीए में शामिल लाक जनश्कित पार्टी (लोजपा) के नेता भी रैली में शामिल होंगे। रैली के जरिये एनडीए की ओर से राज्य में चुनाव प्रचार का आगाज होगा। रैली का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा।

Back to top button