पगड़ी उतारने के लिए मजबूर किया गया एयर इंडिया के सिख पायलट को

एयर इंडिया के सिख पायलट कैप्टन सिमनप्रीत सिंह के खिलाफ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. पायलट ने बताया कि उसे स्पेन में कथित तौर पर पगड़ी उतारने के लिए मजबूर किया गया. घटना उस समय घटी जब बुधवार को वह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-136 को लेकर स्पेन की राजधानी मैड्रिड से दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था.

पायलट ने बताया कि जब वह एयरपोर्ट पर मेटल डिटेक्टर के बीच से निकले तो उनके गुजरने पर कोई अलार्म नहीं बजा. उनके शरीर पर या पगड़ी में कोई खतरनाक चीज नहीं थी. इसके बाद भी वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पगड़ी उतारने के लिए कहा.

जब पायलट ने पगड़ी उतारने का विरोध किया तो मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी. पायलट ने बताया कि इसके बाद वो वहीं चेकिंग प्वाइंट पर बैठ गए. इतना होने के बाद भी अधिकारी नहीं माने. पगड़ी उतारने की बात कहते रहे.

पायलट ने बताया कि मैड्रिड एयरपोर्ट पर उनके साथ पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है. उनका कहना है कि दुनिया के किसी भी अन्य एयरपोर्ट पर ऐसा होते नहीं देखा है.

Back to top button