तुर्की: पकड़े गए 3700 से अधिक अवैध प्रवासी

तुर्की सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह भर में तुर्की में 3,700 से अधिक अवैध प्रवासियों को पकड़ा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को बताया कि तुर्की के जेंडरमेरी बलों ने ग्रीस और बुल्गारिया की सीमा से लगे पश्चिमोत्तर एडिरन प्रांत में 1,475 अवैध प्रवासियों को पकड़ा गया.

तुर्की के तटरक्षक बल और जेंडरमेरी बलों ने 1,500 से अधिक प्रवासियों को मुगला, सनाक्काले, इजमिर, बालिकेसिर, मेर्सिन और आएडन में पकड़ा, जब प्रवासी ग्रीस से होकर यूरोप क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे.

बांग्लादेश में 7 आतंकियों को सुनाई गई मौत की सजा

रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तर-पश्चिमी प्रांतों किरकलारेली और टेकिरदाग में तुर्की के जेंडरमेरी बलों ने 303 प्रवासियों को पकड़ा है.

 

Back to top button