पंजाब का घाटे का बजट पेश, भारी हंगामा के कारण अधूरा रहा बजट भाषण

पंजाब विधानसभा में वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह‍ बादल ने बजट पेश करना शुरू कर दिया , लेकिन भारी हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी। इससे पहले मनप्रीत बादल ने 11687 करोड़ का घाटे वाला वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया। मनप्रीत ने कुल 158493 करोड़ का बजट पेश किया है। बजट में वित्‍तमंत्री ने राज्य पेट्रो पदार्थों की कीमत पड़ोसी राज्‍यों के अनुरूप तर्क संगत बनाने का भरोसा दिया। बजट में खुदकुशी करने वाले किसानों के कर्जमाफी के लि भी खास व्‍यवस्‍था की गई है। बजट में कोई टैक्‍स नहीं लगाया गया है।

वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने 1.58 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया,बजट में 11687 करोड़ का घाटा

वित्‍तमंत्री मनप्रीत बरादल ने सदन में 2019-20 का बजट पेश किया। मनप्रीत बादल ने कुल 158493 करोड़ का बजट पेश किया। बजट में 11687 करोड़ का घाटा दिखाया गया है। बजट में वित्‍तमंत्री ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत को तर्कसंगत बनाने का भरोसा दिया। उन्‍होंने कहा कि इसे पड़ोसी राज्यों के अनुरूप बनाया जाएगा। वित्‍तमंत्री ने कहा कि पेंशन पर सरकार का खर्च 10875 हो गया है। इस तरह से इस खर्च में 6.06 फीसद की वृद्धि हुई है।

मनप्रीत बादल ने कहा कि पंजाब की कुल जीडीपी 518291 करोड़ पहुंच गई है। अगले वर्ष कर्ज का भुगतान 28.93 फीसदी से कम होकर 22.51 फीसद रहने का अनुमान है। उन्‍होंने बताया कि सरकार के खर्च में 9.5 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। 31 मार्च तक पंजाब का कर्ज 2122276 करोड़ होने का अनुमान है।

किसान कर्ज माफी की लिए 3000 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है। नए रोजगर के लिए बजट में कुछ नहीं है। वित्‍तमंत्री ने बताया कि 13643 करोड़ रुपये कृषि के लिए रखा गया। बिजली पर सरकार 8969 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी।

वित्‍तमंत्री ने कहा कि भूमिहीन श्रमिक और जिन किसानों ने आत्महत्या की है उन्हें कर्ज माफी के लिए 3000 करोड़ का प्रावधान है। बजट में ग्रामीण विकास और पंचायतों के लिए 1089.54 करोड़ की वृद्धि की गई है। बजट में इसके लिए 4109.17 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे 36.08 फीसद की व‍ृद्धि की गई है।

नई योजना
वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने बजट में मनरेगा की तर्ज पर शहरी बेरोजगारों की खत्म करने के लिए मेरा काम मेरा गौरव योजना शुरू करने की घोषणा की। इसके लिए 90 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उद्योगों को बिजली सब्सिडी देने के लिए बजट में 1513 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

बजट में ‘मेक इन पंजाब’ योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि मेक इन पंजाब प्रोजेक्ट बनेगा और इसके लिए 50 फीसदी मटीरियल पंजाब से खरीदा जाएगा। बजट में डेरा बाबा नानक कस्बे के बुनियादी ढांचे के लिए 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पोस्ट मैट्रिक योजना के लिए 938.71 करोड़ रुपये रखे गए।

Back to top button