नाश्ता नहीं करने से आपके पेट में हो सकती है पथरी

नाश्ता नहीं करने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें ऊर्जा की कमी भी एक है। लोगों को आमतौर पर किन्हीं वजहों से पथरी की समस्या हो जाती है। लेकिन चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

नाश्ता नहीं करने से आपके पेट में हो सकती है पथरी

चीन में डॉक्टरों ने 45 साल की चेन नाम की महिला के पेट से करीब 200 पथरियां निकाली हैं। इस महिला का कहना है कि उन्हें पिछले 10 सालों से पेट दर्द की समस्या थी लेकिन वह ऑपरेशन से इतना डरती थीं कि उन्होंने इसे नजरअंदाज किया।

चेन ने गुआंजी अस्पताल में डॉक्टरों की मदद ली जहां जांच में पता चला कि उनके गॉल ब्लैडर में कई पथरियां हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ये सालों से बढती आई हैं। डॉक्टरों ने आखिरकार ऑपरेशन करके इन्हें निकाल दिया।

इनमें से कुछ पथरियां अंडे के आकार जितनी बड़ी थीं। जनरल सर्जन डॉक्टर कुआन वेई का कहना है कि चेन के नाश्ता न करने की आदत की वजह से ही उनको पथरी की समस्या शुरू हुई होगी।

चेन ने बताया कि पिछले 8 सालों में उन्होंने कभी नाश्ता नहीं किया। डॉक्टरों ने बताया कि चेन के बाइल डक्ट और गॉल ब्लैडर में ढंग से खाना न खाने की वजह से ही ये पथरियां बन गई होंगी। 

Back to top button