वैकेंया नायडू ने की 13 फास्ट ट्रैक स्मार्ट शहरों की घोषणा,लखनऊ टॉप पर

download (5)नई दिल्‍ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैकेंया नायडू ने मंगलवार को फास्‍ट ट्रैक स्‍मार्ट सिटी के 13 विजेताओं की घोषणा कर दी और इसमें लखनऊ का नाम सबसे उपर रहा। इसके बाद दूसरे नंबर पर वारंगल, तीसरे नंबर पर धर्मशाला, चौथे पर चंडीगढ़ और रायपुर पांचवे नंबर पर रहा।

लिस्‍ट में छठे नंबर पर न्‍यू टाउन कोलकाता, सांतवे पर भागलपुर, आंठवे पर पणजी, नौंवे पर पोर्ट ब्‍लेयर, दसवें नंबर पर इम्‍फाल, ग्‍यारहवें पर रांची, बारहवें पर अगरतला और तेरहवें पर फरीदाबाद का नाम है। इन सभी शहरों का चयन फास्ट ट्रैक कंप्टीशन के जरिए किया गया है। इससे पहले यह सभी शहर इस दौड़ में खराब रैकिंग के चलते पिछड़ गए थे।

बाद में मंत्रालय ने इन्हें मंत्रालय ने अपनी रैंक सुधारने का एक मौका दिया था।जिसका काम अब पूरा हो गया है। शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक फास्ट ट्रैक कंप्टीशन में हिस्सा लेने वाले शहरों के बीच यह कंप्टीशन अप्रैल महीने में शुरू किया गया था। इसके तहत देश के 23 शहरों ने नए सिरे से अपनी दावेदारी पेश की थी। बाद में मंत्रालय ने इन सभी शहरों के बीच स्मार्ट सिटी सेलेक्शन प्रक्रिया के तहत प्रतियोगिता कराई।

Back to top button