नयी जॉब ज्वाइन करने से पहले इन बातो पर अवश्य ध्यान दे

अगर आप वर्तमान में कही जॉब कर रहे है, और आपको अचानक से कोई नयी जॉब ऑफर होती है, और आप उस नयी जॉब को ज्वाइन करना चाहते है तो ऐसी स्थिति में उस नयी जॉब को ज्वाइन करने से पहले इन बातो पर अवश्य ध्यान दे.

-आप पुरानी नौकरी को छोड़ने के बाद और नयी जॉब को ज्वाइन करने से पहले खुद को 1 हफ्ते का समय दे. और इस खाली समय में आप इस खाली समय में आप अपनी निजी लाइफ को ऑर्गेनाइज कर सकते है.

-हो सकता है कि नयी जॉब ज्वाइन करने के बाद आप पहले के कुछ महीनो में अपने मित्रो को समय न दे पाए. अत: आप इस खाली समय का फायदा अपने दोस्तों के साथ उठा सकते है.

अगर आप में हैं ये पांच खूबियां, तो पक्की सरकारी नौकरी पक्की

-आप इस खाली समय में फेसबुक, ट्विटर, इ-मेल अर्थात सोशल मीडिया के तमाम साधनो से दूरी बना कर रखे. आप इनकी जगह पर बुक रीडिंग, पेंटिंग, या अपने पसंदीदा कार्य को कर सकते है.

-आप इस खाली समय में अपने परिवार के साथ वेकेशन पर भी जा सकते है.

-आपके पास नजदीकी भविष्य में सोचने के लिए और पेशेवर लक्ष्य के बारे में योजना बनाने के लिए भी यह अच्छा समय है.

-इस खाली समय में आप नए शेड्यूल पर भी काम कर सकते हैं जिसमें घरेलू जिम्‍मेदारियां और निजी रूटीन को शामिल किया जा सकता है.

-स्वयं के लिए भी समय निकाले. खुद पर समय बिताना न भूलें. रिलेक्‍सेशन का समय निकालें, आराम करें.

Back to top button