देवीपाटन मंडल में बैंक का करोबार 5700 करोड़ तक पहुंचा

 इलाहाबाद बैंक के 155वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान कई शाखा प्रबंधकों ग्राहकों को सम्मानित किया। शहर के रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित इलाहाबाद बैंक के मंडलीय कार्यालय पर कार्यक्रम हुआ। ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एजीएम अमरजीत सिंह हीरा ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल का करोबार 5700 करोड़ पहुंच चुका है। महेशकर देव सिंह, डॉ. ओपी पांडेय, अधिवक्ता विवेक मणि श्रीवास्तव मौजूद रहे। वहीं, इलाहाबाद बैंक की इटियाथोक शाखा के प्रबंधक तरुण कुमार शुक्ल ने कार्यक्रम आयोजित किया। ग्राहकों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि 1815 में बैंक की स्थापना हुई। विवेक कुमार, राजीव कुमार, विकास, धर्मवीर मौजूद रहे। तरबगंज में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक विकास तिवारी ने कार्यक्रम आयोजित किया।

Back to top button