दिल्ली CM केजरीवाल को US से आया था धमकी भरा फोन

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज से हडकंप मच गया था, लेकिन दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि अरविंद केजरीवाल को यह धमकी भरा फोन US से आया था। इतना ही नहीं, यह फोन एक शख्स ने अपने भाई को फंसाने से मकसद से किया था।
ये भी पढ़ें :-रैली के दौरान बिगड़ी बीजेपी अध्यक्ष की तबियत, लौट रहे दिल्ली 
जानकारी के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर सोमवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर एक अनजान फोन कॉल आया. फोन करने वाला धमकी देने के लहजे में बात कर रहा था। बात करने के दौरान फोन करने वाले ने कहा कि वो जल्द ही केजरीवाल को ‘देख लेगा।
ये भी पढ़ें :-सत्ता में आए तो सात दिन में शुरू करेंगे राम मंदिर निर्माण: तोगडिय़ा 
आपको बता दें पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान पूछताछ में पता चला है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा कॉलल करने वाला विकास टेंट हाउस के मालिक भोला का ही भाई है। यह भी पता चला है कि भोला का अपने भाई से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है। इसके चलते वह अपने भाई को फंसाना चाहता था।

Back to top button