दिल्ली में आज से ऑटो का बढ़ा किराया लागू, स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से मिली मंजूरी
राजधानी में आज से ऑटो का बढ़ा हुआ किराय लागू हो जाएगा। दिल्ल सरकार द्वारा बढ़ाए गए ऑटो किराये को सोमवार को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की मंजूरी मिल गई।
परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक ऑटो में लगे मीटर को नए किराये के तहत अपग्रेड करने में करीब डेढ़ माह का समय लगेगा। उससे पहले ऑटो चालक दूरी के हिसाब से बढ़ा हुआ किराया ले सकेंगे। यात्रियों को 18.75 फीसदी ज्यादा किराया देना पड़ेगा।
अब पहले दो किलोमीटर के बजाय डेढ़ किलोमीटर के लिए ही 25 रुपये चुकाने होंगे। उसके बाद हर किलोमीटर पर ऑटो किराया 8.50 की जगह 9.50 रुपये होगा। इसके साथ ही ऑटो का वेटिंग चार्ज भी अब 75 पैसे की प्रति मिनट वसूला जाएगा।