दिल्ली-मथुरा EMU में सीट को लेकर चाकू मारकर हत्या, 2 की हालत गंभीर

पलवल। दिल्ली से मथुरा जा रही ईएमयू ट्रेन में गुरुवार को सीट को लेकर हुए विवाद में चाकू मारकर 1 युवक की हत्या कर दी गई, जबकि 3 घायल है, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। मृतक की पहचान फरीदाबाद के खंदावली गांव के रहने वाले जुनैद के रूप में हुई है। हाशिम, शाकिर और मौसिम घायल हैं। उसका इलाज चल रहा है।
दिल्ली-मथुरा EMU में सीट को लेकर चाकू मारकर हत्या, 2 की हालत गंभीर
चलती ट्रेन में हुई पूरी घटना….
– प्राप्त जानकारी के मुताबिक जुनैद, मौसिम, मोहिम और हाशिम तुगलकाबाद से बल्लभगढ़ आ रहे थे। वे ट्रेन में चढ़े तो 5 से 6 युवक भी ट्रेन में उसके साथ चढ़े। सीट के लेकर उनका विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हुई।

ये भी पढ़े: उदयुपर-अहमदाबाद हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में लूटा डेढ़ किलो सोना और 470 किलो चांदी

– इस बीच जुनैद ने फोन करके शाकिर और मुजाद्दीन को बल्लभगढ़ स्टेशन पर बुला लिया। फिर दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

– ट्रेन जैसे ही बल्लभगढ़ से आगे बढ़ी तो असावटी स्टेशन के पास आरोपी पक्ष के युवकों ने जुनैद की चाकू मारकर हत्या कर दी। जबकि हाशिम, शाकिर और मौसिम घायल हैं।
– जीआरपी के डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि चलती ट्रेन में दो पक्षों के बीच सीट को लेकर विवाद हुआ, जिसमें एक युवक की हत्या की गई है जबकि तीन घायल हैं। घायलों में से हाशिम के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Back to top button