उदयुपर-अहमदाबाद हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में लूटा डेढ़ किलो सोना और 470 किलो चांदी

उदयपुर। उदयपुर में पिस्तौल की नोक पर लूट का मामला सामने आया है। उदयपुर -अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर एक टोल बूथ के पास दो गाड़ियों में आए लुटेरों ने तीन व्यापारियों से सोना-चांदी लूट लिया। लुटेरों ने व्यापारियों की आंख में मिर्च पाउडर भी डाल दिया। बाजार भाव के अनुसार सोना 43.56 लाख रुपए तथा चांदी 1.83 करोड़ रुपए की है।
उदयुपर-अहमदाबाद हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में लूटा डेढ़ किलो सोना और 470 किलो चांदी
जानिए कैसे दिया लूट को अंजाम
– राकेश सहित तीन व्यापारी सोने-चांदी के ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। ये लोग गुजरात के राजकोट से उत्तरप्रदेश के आगरा में कीमती धातु की डिलीवरी करते हैं।
– एक पिता उसका बेटा और उनका दामाद राजकोट से रात को कार से डिलीवरी लेकर चले थे। इनके पास 470 किलो चांदी और डेढ़ किलो सोना था। यह एक पार्सल में पैक्ड था।

ये भी पढ़े: सीएम वसुंधरा राजे से घबराए मंत्री कालीचरण सराफ, पूरे समय योग में लड़खड़ाते रहे

– रात को करीब दो बजे ये उदयपुर में एक टोल से गुजरे। टोल के थोड़ा आगे चलते ही पीडि की नाल के पास धड़धड़ाती हुई दो गाड़ियां आईं और इनकी कार के आगे लगा दी।
– लुटेरे स्कॉर्पियो और एक कार में सवार थे। उन्होंने व्यापारियों को कार से उतारा और उनकी तरफ पिस्तौल तान दी। एक लुटेरे ने व्यापािरयों की आंख में मिर्ची डाल दी।
– यह सब इतनी तेजी से हुआ कि व्यापारियों को कुछ समझ नहीं आया। फिर लुटेरे इनकी गाड़ी में सवार हो गए तथा उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा लिया।
– थोड़ी दूर जाकर लुटेरे रुके और व्यापारियों से उनके मोबाइल ले लिए तथा उन्हें गाड़ी से उतार कर रफूचक्कर हो गए।
– ये लोग घबराए से थोड़ी देर वहीं खड़े रहे। वहां एक बस आई। ये लोग बस से थाने पहुंचे और वहां सारी बात बताई।
– पुलिस ने नाकाबंदी कराई तथा टोल के सीसीटीवी खंगाले। पुलिस के अनुसार लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

 
लुटेरों को पूरी जानकारी थी
– लुटेरों को इसकी पूरी जानकारी थी कि व्यापारियों के पास सोना और चांदी है। वे पूरी योजना के साथ आए।
 
बाजार में सोने चांदी की
Back to top button