…तो खास वजह से नंबर तीन की जगह चार पर बल्लेबाजी करने को तैयार हुए कप्तान कोहली

कोई भी कप्तान अपने बल्लेबाजी क्रम को व्यवस्थित करना चाहता है और प्रतिद्वंद्वी कप्तान विराट कोहली और आरोन फिंच विश्व कप 2019 से पहले कुछ छोटे-छोटे बदलाव करने के लिए तैयार हैं। भारतीय कप्तान जहां जरूरत पड़ने पर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।...तो खास वजह से नंबर तीन की जगह चार पर बल्लेबाजी करने को तैयार हुए कप्तान कोहली

वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने स्पष्ट किया कि टी-20 श्रृंखला में जीत के नायक रहे ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएंगे। हाल में भारतीय कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए थे कि कोहली विश्व कप में चौथे नंबर पर खेल सकता है और कप्तान ने शुक्रवार को कहा कि यह बड़ा मसला नहीं है।

कोहली ने कहा, ‘अगर किसी मैच में किसी चरण में या किसी खास मैच से पहले यह टीम की जरूरत है तो मुझे ऐसा करने में खुशी होगी। मैंने बहुत बार नंबर चार पर बल्लेबाजी की है, इसलिए मैं इस नंबर पर खुद को आजमाना नहीं चाहता हूं क्योंकि मैं पहले भी कई अवसरों पर इस नंबर पर बल्लेबाजी कर चुका हूं।’

मैक्सवेल ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने के बाद संकेत दिए थे कि वह वन-डे में भी शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उनके कप्तान ने पहले वन-डे की पूर्व संध्या पर इस आक्रामक बल्लेबाज को ऊपरी क्रम में उतारने के संकेत दिए।

फिंच ने कहा, ‘ग्लेन को नंबर सात के बजाय शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। वह भारत के खिलाफ पिछली श्रृंखला में नंबर सात पर उतरे थे। वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह वन-डे के भी बेहतरीन क्रिकेटर हैं। मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि वह किस क्रम में बल्लेबाजी करेगा लेकिन मुझे लगता है कि यह नंबर सात से ऊपर होगा।’

Back to top button