तेजप्रताप ने शत्रुघ्न सिन्हा को दिया ऑफर, कहा – जनता दरबार में आ जाइए

पटना। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जिस दिन पार्टी आलाकमान चाहेगा वह पार्टी को अलविदा कह देंगे। इसलिए बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को सभी पार्टीयां अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे रही है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी पार्टी में आमंत्रित किया है।
ये भी पढ़े :-भावांतर योजना को लेकर शिवराज ने दी धमकी, कांग्रेस ने लिया यू टर्न 
उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि वह राष्ट्रीय जनता दल में आ जाएं। मेरी समय-समय पर उनसे बात भी होती रहती है, मैं उनके मुंबई वाले घर भी गया हूं। मैं उन्हें फिर आमंत्रित कर रहा हूं। कि हमारे जनता दरबार में आ जाइए।
ये भी पढ़े :-सुप्रीम कोर्ट 35-ए की याचिका पर बंद कमरे में सुनाएगा फैसला
बता दें कि 19 जनवरी को कोलकाता की ब्रिगेड परेड मैदान में पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी के बाद से ही भाजपा के भीतर उनका विरोध शुरू हो गया है। रैली में बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। मैं सच के साथ, सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं कर सकता। इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने रांची के रिम्स जाकर लालू यादव से भी मुलाकात की थी। जिसके चलते सभी पार्टीयां को अपनी पार्टी में आमंत्रित कर रही है।

Back to top button