टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एक बार फिर से होगा धमाल, गरजेगा इस खिलाडी का बल्ला

स्पोर्ट्सडेस्क:भारत की ओर से इस लीग में शामिल होने वाले एकमात्र क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं। यह लीग यूएस, यूके में आरआरवाई डिजिटल नेटवर्क, बांग्लादेश में चैनल 9, पाकिस्तान में टेन स्पोर्ट्स और उत्तरी अफ्रीका में ऑर्बिट शो टाइम नेटवर्क में दिखाई जाएगी।टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एक बार फिर से होगा धमाल, गरजेगा इस खिलाडी का बल्ला

 

इस सीजन में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। हर टीम 10 ओवर खेलेगी। इस तरह से मैच पूरे 90 मिनट का होगा। इस लीग के फाउंडर शाजि-उल-हक ने कहा, “टी20 क्रिकेट के आने के बाद से मैंने सोचा कि इसके अलावा भी कुछ हो सकता है जो हमारा स्पोर्ट दुनिया को दे सकता है।

 

फाउंडर शाजि-उल-हक ने कहा,  “हमें वक्त के साथ सुधार करने की जरूरत है और इस बात के महत्व को इससे बेहतर नहीं बताया जा सकता कि हम इस गेम कई महीनों की योजना के बाद दुनिया के सामने अपना सपना पेश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: वाह कलयुग! चाचा ने ही नाबालिग भतीजी के साथ बनाया शारीरिक संबंध

Back to top button