झमाझम बारिश से खेत में लगी धान की फसल लहलहाने लगी,फोरलेन पर भरा पानी

बारिश होने से जहां एक तरफ किसान राहत महसूस कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि फोरलेन पर पानी भरा है।

शनिवार को हुई झमाझम बारिश से खेत में लगी धान की फसल लहलहाने लगी। जिसे देखकर क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे। किसान शिवबालक, हरीशंकर यादव, रामकृपाल यादव, छैल बिहारी एवं पप्पू कहते हैं कि खेतों में कई बार पानी भरा जा चुका है। लगता था कि अब धान की फसल बर्बाद हो जाएगी। बारिश ने फसलों में हरियाली ला दी। पानी का समुचित निकास न होने से तहसील प्रांगण में जलभराव की स्थिति बन गई है। गोंडा-लखनऊ मार्ग स्थित भारत टावर के सामने जल निकासी की व्यवस्था न होने से फोर लेन सड़क पर जलभराव है। यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो सड़क कुछ ही दिन में ध्वस्त हो जाएगी। तहसील रोड पर भी जलभराव की स्थिति बनी है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button