जालसाजों ने ऋण दिलाने के नाम पर पीड़ित के खाते से निकाल लिए सवा लाख रुपये

जालसाजों ने ऋण दिलाने के नाम पर पीड़ित के खाते से सवा लाख रुपये निकाल लिए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने आइजीआरएस पर की गई है।

क्षेत्र के मोहल्ला रफीनगर निवासी सब्जी व्यवसायी अजय कुमार शुक्ला ने शिकायत में कहा है कि ऋण दिलाने के लिए खलीलाबाद निवासी एक व्यक्ति ने फोन पर कहा कि व्यवसाय करने के पीएमएफजी लोन डिपार्टमेंट से ऋण दिला देगा और उसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड व फोटो के साथ फाइल खर्चा के रूप एक हजार देना पड़े़गा। उसने पेपर दे दिया। आरोपी ने फार्म भराया और कहा कि एक ग्रुप बना ले जिससे ज्यादा ऋण मिल जायेगा। इस पर पीड़ित ने कुछ लोगों के साथ ग्रुप बनाया। आरोपी ने फिर चार हजार रुपया लिया और बताया कि बस्ती जनपद के पूर्वांचल बैंक में फाइल पास होगी। जिसके लिए सभी लोगों का खाता खोला गया। यही नहीं, खाते में सवा तीन लाख रुपया जमा किए गए। बीते 17 मई को खाते से आरोपी द्वारा सवा लाख रुपया उसे बताए बिना निकाल लिया गया। इसकी शिकायत उसने शाखा प्रबंधक से की।

शाखा प्रबंधक विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि ऋण की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ऋण अपने क्षेत्र में रहने वालों को दिया जाता है। पीड़ित द्वारा उनकी शाखा में खाता खुलवा कर रुपया जमा किया गया। रुपया निकलने पर खाता को होल्ड कर दिया गया है।

Back to top button