जानें क्यों फंसता लड़कियों के प्राइवेट पार्ट में कंडोम, ये निकालने का बेहद आसान तरीका

शारीरिक सम्बन्ध के दौरान कभी-कभी ऐसी स्थिति ऐसी हो जाती है जिनको हैंडल करने में हाथ-पैर फूल जाते हैं यानि वो आसानी से दूर नहीं हो पाती और टेंशन भी होने लगती है। ऐसी ही एक सिचुएशन वजाइना में कॉन्डम का फंस जाना है। यह घटना भले आपके साथ न हुई हो लेकिन कभी भी ऐसा हो सकता है तो जान लें ऐसे में क्या करें।

यह सिचुएशन डरावनी लग सकती है लेकिन याद रखें कि इसका हल है। हमेशा याद रखें कि कॉन्डम वजाइना में खोएगा नहीं बाहर आ ही जाएगा।

पति से नही हमेशा पराये मर्द से ही संतुष्ट होती है महिलाएं, जानें ये बड़ा कारण

उंगलियों से निकालने की कोशिश करें लेकिन ध्यान रखें कि आपके हाथ साफ हों और नाखून कटे हुए हों। उंगली डालकर अंदाज लगाएं कि कॉन्डम कहां है और वहां उंगली से इसे बाहर खिसकाने की कोशिश करें।

अपना एक पैर कुर्सी पर रखें और नीचे उठक-बैठक की तरह बैठने की कोशिश करें। ऐसे में पुश करें तो कॉन्डम बाहर आने के चांसेज बढ़ जाते हैं। कमोड पर बैठकर भी ट्राई कर सकती हैं।

Back to top button