जल्द मैदान दिखेंगे धोनी, तैयार हो चुका हैं ये बड़ा प्लान..

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट भविष्य को लेकर अटकलों का दौर लगभग खत्म हो गया है. 38 साल का यह दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो धोनी ने आईपीएल 2020 के लिए अपना प्लान तैयार कर लिया है.

CSK के ट्रेनिंग कैंप से जल्द जुड़ेंगे धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का ट्रेनिंग कैंप एक मार्च से शुरू हो रहा है. सूत्रों का कहना है कि धोनी 29 फरवरी को चेन्नई पहुंच जाएंगे. इस बार आईपीएल के मुकाबले 29 मार्च से शुरू होंगे. दूसरी तरफ, बताया जाता है कि सीएसके ने भी अपने ‘थाला’ के स्वागत के लिए खास तैयारी की है.

प्रैक्टिस मैच में भी ऋषभ पंत का रहा बुरा हाल, मात्र इतने रन बनाकर हुए ट्रोल

माही की वापसी को लेकर ये बोले सुरेश रैना

विश्व कप में हार के बाद से ब्रेक पर हैं धोनी

दो बार विश्व खिताब जीतने वाली भारत की टीम के कप्तान रहे धोनी इंग्लैंड में 2019 विश्व कप से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद से ब्रेक पर हैं. पिछले साल नवंबर में मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी से उनकी वापसी के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था, ‘जनवरी तक मत पूछो .’

BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट बाहर कर दिया है

धोनी को साल की शुरुआत (16 जनवरी) में ही बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन धोनी ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच रांची में अपनी घरेलू टीम झारखंड के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. इस तरह से उन्होंने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खुद को तैयार रखने के संकेत भी दे दिए थे.

…क्रिकेट करियर के बारे में खुद करेंगे फैसला

गौरतलब है कि इस दिग्गज के क्रिकेट करियर के बारे में सवाल उठने पर यह कहा जाता रहा है कि इस पर फैसला खुद धोनी करेंगे. माना जा रहा है कि धोनी की नजर अब आईपीएल के 13वें सीजन पर है, जहां वह अपना शत प्रतिशत देने को तैयार हैं. यानी आईपीएल में प्रदर्शन के आधार राष्ट्रीय चयनकर्ता तय करेंगे कि धोनी अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कितने तैयार हैं.

Back to top button