जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर बड़ा आतंकी हमला, मेजर समेत दो शहीद

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया है. आतंकी हमले में एक मेजर और एक जवान दो शहीद हुए हैं. मीडिया की खबरों के मुताबिक यह हमला रात 2 बजे हुआ. सेना के गश्ती दल पर हमला करके आतंकी भाग गए. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. शहीद मेजर और जवान दोनों ही 62 रायफल्स के थे. जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर बड़ा आतंकी हमला, मेजर समेत दो शहीद

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सेना ने शोपियां जिले के जायपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रात को इलाके की घेराबंदी कर एक खोज अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान आतंकवादियों ने दल पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घायलों को सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां एक मेजर सहित दो की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल जवान का इलाज जारी है.उन्होंने बताया कि जायपोरा में खोज अभियान जारी है.

कुलगाम में दो आतंकी ढेर

वहीं साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ गुरुवार को हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.’’ 

मारा गया एक आतंकी पांच पुलिसकर्मियों की मौत में शामिल था

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक बैंक की वैन से कैस लूटे जाने की वारदात में शामिल था. जिले में एक मई की इस वारदात में पांस पुलिसकर्मी और बैंक के दो सुरक्षा गार्ड मारे गए थे. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मौके से दो हथियार बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि घटना के बारे में विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: पुरुष ही नहीं महिलाएं भी होती है साइबर सेक्‍स की आदी

मंगलवार को मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर दुजाना 

बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने कई आतंकी हमलों में वॉन्टेड लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर और पाकिस्तानी नागरिक अबू दुजाना और उसके एक साथी को ढेर कर दिया था. एनकाउंटर के बाद सेना ने दावा किया कि दुजाना की मौत ने संगठन को हिला दिया है और अन्य आतंकवादियों को भी जल्द मार गिराया जाएगा. 

Back to top button