जब अचानक ऐसे बर्बाद हो गई इस 9 वर्ष की बच्‍ची की पूरी जिंदगी, खबर पढ़कर नाम हो जाएगी आपकी आंखे

पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में रहने वाली 9 वर्ष की बच्‍ची आफसीन की गर्दन कभी सीधी नहीं होती। उसकी गर्दन दाईं तरफ 180 डिग्री घुमी हुई है। वह चाहकर भी चल नहीं सकती। साथ ही खाने में भी उसे बहुत ज्यादा दिक्‍कत आती है। आफसीन की पूरी देखभाल उसकी मां जैमलीन करती हैं। कहीं भी आना-जाना हो आफसीन बिना किसी सहारे के एक कदम आगे नहीं बढ़ा सकती। आफसीन की मां बताती हैं कि आफसीन जब पैदा हुई तो वो भी सामान्‍य बच्‍चों की तरह थी लेकिन जब वह 8 महीने की हुई तो थोड़ी ऊंचाई से गिर गई। उस वक्‍त उसकी गर्दन में थोड़ी चोट आ गई लेकिन किसी ने ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दिया। आफसीन की आयु जब धीरे-धीरे बढ़ने लगी तो उसे अपनी गर्दन सीधी करने में प्राब्‍लम होती थी। अब तो उसकी गर्दन 180 डिग्री तक टेढ़ी हो गई।

यहां सिर्फ 25 पैसे में मिल रही है स्वादिष्ट कचौड़ी जाने क्या है वजह

आफसीन का यह दर्द देख मां जैमलीन बहुत ज्यादा परेशान रहती हैं। उन्‍होंने इलाके के कई डॉक्‍टरों को दिखाया लेकिन सभी ने ऑपरेशन करने को बताया। जैमलीन की मानें तो, उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह बेटी का ऑपरेशन करवा सकें। जैमलीन और उनके पति जूरियो मजदूरी करते हैं। उनके घर की आर्थिक स्‍थिति बहुत ज्यादा निर्बल है। जैमलीन के 6 बच्‍चे हैं बाकी तो सब ठीक-ठाक हैं।

Back to top button