जन्म दिन विशेष: फिल्मों में आने से पहले ही अमिताभ कहलाने लगे थे Big B, जानें किसने दिया ये नाम

किसने बताई:2 लोगों ने
1- शेरवुड की सिस्टर ब्रांच ‘ऑल सेंट गर्ल्स’ की स्टूडेंट Mrs. बनर्जी की छोटी बहन ने। (छोटी बहन अमिताभ की जूनियर थीं तो बड़ी बहन साथ की)
(चूंकि दोनों बहनों की शादी हो चुकी है, इसलिए नाम गोपनीय रखा है।)
2- लड़की और अमिताभ के स्कूल से जुड़े कॉमन फ्रेंड जी. वाई. खान
आज क्या हैं: Mrs बनर्जी हाउस वाइफ हैं
कहां रहती हैं: उत्तर प्रदेश
– मेरी बड़ी सिस्टर और अमिताभ 1958 के बैच में पास आउट हुए थे। दोनों स्कूल के स्टूडेंट्स कल्चरल प्रोग्राम्स में एक साथ पार्टिसिपेट करते थे। ऐसे ही एक प्रोग्राम के दौरान पहली बार मेरी बहन की मुलाकात अमिताभ से हुई थी। इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और स्कूल के बाहर भी मिलने लगे।
– अमिताभ एकदम सीधे लड़के थे। वो हम दोनों बहनों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव थे। जब वे स्कूल से पास होकर नैनीताल से गए, तब उनके छोटे भाई अजिताभ वहीं पढ़ रहे थे। वे अपने भाई से बोलकर गए थे- इस लड़की (छोटी बहन) का ख्याल रखना।
– बता दें 1958 में शेरवुड कॉलेज से जाने से कुछ साल बाद तक उनके छोटे भाई बंटी यानी अजिताभ ने यहीं रहकर पढ़ाई की थी।

ये भी पढ़े: अब इन सुरंगों से चीन और पाक तक आसानी से पहुंचेगी भारतीय सेना

– दोनों के कॉमन फ्रेंड जी. वाई. खान के मुताबिक, 16 साल की उम्र में यहीं से अमिताभ का उस लड़की के साथ पहली बार क्रश स्टार्ट हुआ, जो काफी आगे तक चला। वो उनकी पहली गर्लफ्रेंड भी थी।
Back to top button