ये सख्श छत पर ही करता है खेती, चाइनीज अमरूद से लेकर मेडिकल प्लांट तक लगाया

पूर्णिया.बिहार के पूर्णिया जिले के गुलाम सरवर पर्यावरण को लेकर काफी सजग रहते हैं। यही कारण है कि सरवन अपने छत पर खेती करते हैं। उन्होंने सब्जी, चाइनीज अमरूद से लेकर मेडिकल प्लांट तक लगाए हैं। इन प्लांट को देखने के लिए कई जगहों से लोग आते हैं। सरवर रिश्तेदारों को भी गिफ्ट में पौधे देते हैं। दादा और पिता भी करते थे ऐसी खेती…ये सख्श छत पर ही करता है खेती, चाइनीज अमरूद से लेकर मेडिकल प्लांट तक लगाया

– सरवर पूर्णिया के लाइन बाजार स्थिति अपने घर के 6 कट्ठा के एरिया में कई तरह के देसी और विदेशी मेडिकल प्लांट, चाइनीज पाम, चाइनीज अमरूद, सेव, अंगूर और सब्जी की खेती करते हैं। उन्होंने 12 तरह के मसाला और विलुप्त होने वाले कई पौधे भी लगाए हैं।

– सरवर ने कहा कि यह मेरे परिवार का शौक है। पहले दादा फिर पिता और अब मैं इस तरह की खेती कर रहे हैं।
– मेरे पास सब्जी से लेकर फल और जड़ी बूटी के कई तरह के प्लांट हैं।
– बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं नारा दिया जा रहा है मैं कहता हूं कि बेटी को पढ़ाना है तो इसलिए शुद्ध वातावरण होना चाहिए। इसको लेकर सभी को बेटी के जन्म के साथ पेड़ भी लगाना चाहिए।

ये  भी  पढ़ें: इस दिसंबर में ही सादी के बंधन में बंध सकते हैं विराट और अनुष्का, कर रहे ये इशारा

– सरवर के पड़ोसी शइदुल हक कहते हैं कि गुलाम सरवर अपने घर आने वाले हर अतिथि को उपहार में पौधे देते हैं। इनके बागान में आकर अच्छा लगता है।

Back to top button