चीन ने थल सेना में की 50 फीसदी की कटौती, वायु व नौसेना को बनाया आधुनिक

चीन ने अपनी थल सेना के आकार में लगभग 50 फीसदी की कटौती की है। इसकी जगह उसने अपनी नौसेना और वायुसेना में अभूतपूर्व सामरिक बदलाव किए हैं और इसकी क्षमता को बढ़ाया है। पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) को आधुनिक रूप देने के तहत चीन ने ऐसा किया है। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी।चीन ने थल सेना में की 50 फीसदी की कटौती, वायु व नौसेना को बनाया आधुनिक 

फिर भी सबसे बड़ा सैन्य बल
पिछले कुछ वर्षों में पीएलए ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा शुरू किए गए सैन्य सुधारों के तहत तीन लाख सैनिकों को कम किया है। इसके बावजूद यह अभी भी दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य बल है, जिसके दो लाख कर्मचारी उच्च रैंक का रुतबा रखते हैं।

चार शाखाओं की आधी हिस्सेदारी
रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएलए की चार अन्य शाखाएं नौसेना, वायु सेना, रॉकेट फोर्स और रणनीतिक सहायता बल, जो साइबरवॉर के लिए तैनात की गई है – अब मिलकर कुल सेना की आधी हिस्सेदारी रखती है। पारंपरिक सेना की हिस्सेदारी को घटाया जा रहा है।

Back to top button