ग्रेडेड लर्निंग के तहत दूसरे दिन भी दिया गया प्रशिक्षण

सिद्धार्थनगर। ब्लाक संसाधन केंद्र लोटन बाजार के सभागार में पांच दिवसीय शैक्षिक सम्प्राप्ति के बृद्धि के दृष्टिगत आपरेशन कायाकल्प( ग्रेडेड लर्निंग )प्रशिक्षण कार्यक्रम बुद्धवार को द्वितीय दिवस के रूप में सम्पन्न हुआ । इसमें दो बैच चलाए जा रहे है। पहला प्रथम व दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए 40 अध्यापकों को व कक्षा 3 और 5 के बच्चों के लिए 40 अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया । खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा बताया कि मिशन शिक्षा कायाकल्प के तहत बेसिक शिक्षा परिषद व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था ने शिक्षकों को शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कक्षा 3 से कक्षा 5 के बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए इस संदर्भ में विशेष गतिविधियां एवं माइंड मैपिंग को समझाया। इस दौरान सहसमन्यवक विनयकांत मिश्रा, मुक्तिनाथ यादव, विनोद पांडेय, परवेज, मो०महीउदीन, बृजसेन कुमार, विकास मौर्य, विपिन तोमर, राममिलन, सरिता यादव, प्रीति राजपूत, ममता सिंह, आकांक्षा गुप्ता, दीपा सचान, रोजी कन्नौजिया, नीशू, प्रियंका सिंह आदि मौजूद रहे।

Back to top button