गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 77 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, 23 पटेलों को मिला मौका

गांधीनगर.गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार रात 77 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट का एलान किया। जिसमें सीनियर लीडर अर्जुन मोढवाडिया को पोरबंदर, वहीं शक्ति सिंह गोहिल को मांडवी से टिकट दिया गया है। राजकोट सीट से बीजेपी के सीएम विजय रुपाणी के खिलाफ कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु को कैंडिडेट बनाया गया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 77 कैंडिडेट्स में से 23 पटेल कम्युनिटी से हैं। 12 कैंडिडेट्स कोली, आठ ओबीसी और सात दलित कम्युनिटी से हैं। 14 सीटों पर पिछली बार लड़े कैंडिडेट्स को ही टिकट दी गई है। शक्तिसिंह गोहिल को कच्छ की मांडवी सीट से टिकट दिया है। कांग्रेस के पावर में आने पर गोहिल मुख्यमंत्री पोस्ट के मजबूत दावेदार होंगे।गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 77 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, 23 पटेलों को मिला मौका

पहली लिस्ट में 23 सीटों पर पटेल और 12 पर कोली

– कांग्रेस की पहली लिस्ट में 77 उम्मीदवारों में से 23 पटेल समुदाय से हैं। 12 उम्मीदवार कोली, 8 ओबीसी और 7 दलित समुदाय से हैं। 14 सीटों पर पिछली बार लड़े कैंडिडेट्स को ही टिकट मिला है।

गुजरात कांग्रेस प्रेसिडेंट सोलंकी नहीं लड़ेंगे चुनाव

– इससे पहले रविवार को ही गुजरात में कांग्रेस लीडर्स ने पाटीदार आंदोलन से जुड़ी हार्दिक पटेल की टीम से मुलाकात की। मुलाकात के बाद गुजरात कांग्रेस चीफ भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि पाटीदार नेताओं से बातचीत कामयाब रही है।

– गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने असेंबली इलेक्शन लड़ने से इनकार कर दिया है। रविवार शाम मीडिया से बातचीत में सोलंकी ने साफ कहा कि वो इस बार किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, सोलंकी ने ये भी कहा कि वो पार्टी से नाराज नहीं हैं।

– बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो फेज में मतदान होना है। पहले फेज में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 21 नवंबर, दूसरे चरण में 27 नवंबर है।

बीजेपी 106 कैंडिडेट्स का एलान किया

– बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए अब तक कुल 106 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने पहली लिस्ट में 70 कैंडिडेट्स का एलान किया था। दूसरी लिस्ट में 36 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। दूसरी लिस्ट में दो कैंडिडेट अनुसूचित जाति (SC) और 12 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से हैं।

ये भी पढ़ें: यहाँ अपनों के मरने पर मनाया जाता है जश्न, एक दूसरे को देते हैं बधाई

BJP सांसद वाघेला की चेतावनी- बेटे को टिकट नहीं मिला तो पार्टी छोड़ दूंगा

– कैंडिडेट्स की दो लिस्ट में करीब 20 विधायकों का टिकट कटने के बाद गुजरात में बीजेपी से सांसद लीलाधर वाघेला ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर उनके बेटे को टिकट नहीं मिला तो वह पार्टी छोड़ देंगे। 82 साल के वाघेला डीसा से अपने बेटे दिलीप वाघेला के लिए टिकट चाहते हैं।

– वहीं, पंचमहाल से बीजेपी के ही सांसद प्रभातसिंह चौहाण ने कालोल से अपनी पत्नी को टिकट नहीं देने पर निर्दलीय लड़ने की चेतावनी दी। बीजेपी 182 में से 106 सीटों के लिए कैंडिडेट्स का नामों का एलान कर चुकी है। अब तक एक मंत्री और पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी समेत करीब 20 विधायकों के टिकट कटे हैं।

कांग्रेस कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट

सीट कैंडिडेट
1 मांडवी शक्तिसिंह गोहिल
2 अंंजार वीके हंबल
3 गांधीधाम-एससी किशोर पिंगोल
4 दासदा-एससी नौशादजी सोलंकी
5 लिंबडी सोमाभाई पटेल
6 वाधवान मोहनभाई पटेल
7 चोटिला रुत्विक मकवाना
8 ध्रांगधा पुरुषोत्तम साबरिया
9 मोरबी बृजेश मेर्जा
10 टंकारा ललित कागथरा
11 वांकानेर मो.जावेद पीरजादा
12 राजकोट प. इंद्रनील राज्यगुरु
13 राजकोट ग्रा. एससी वाश्रम संगठिया
14 जसदण कुंवरजी बावलिया
15 गोंडल अर्जुन खटरिया
16 जैतपुर रवि अंबालिया
17 धोराजी ललित वासोया
18 कालवड-एससी प्रवीण मुछड़िया
19 जामनगर ग्रा. वल्लभ धाड़रिया
20 जामजोधपुर चिराग कालरिया
21 पाेरबंदर अर्जुन मोढ़वाडिया
22 कुटियाना वेजाभाई मोडदरा
23 मानावदर जवाहर छावड़ा
24 जूनागढ़ अमित थुम्मर
25 विसावदर हर्षद रिबाड़िया
26 केशोद जयेश लाढाणी
27 मांगरोल बाबूभाई वाजा
28 सोमनाथ विमल चूड़ासमा
29 तलाला भगवान बारद
30 कोडिनार-एससी मोहन वाला
31 उना पुंजभाई वंश
32 धारी जेवी काकड़िया
33 अमरेली परेश धानाणी
34 लाठी बृजभाई थुम्मर
35 सावरकुंडला प्रताप धुद्धात
36 राजुला अमरीश डेर
37 महुआ विजय बरइया
38 तलाजा कनुभाई बरइया
39 गरियाधर पीएम खेनी
40 पालिताना प्रवीण राठौड़
41 भावनगर ग्रा. कांतिभाई चौहान
42 भावनगर पूर्व नीताबेन राठौड़
43 भावनगर प. दिलीपसिंह गोहिल
44 गधाड़ा-एससी प्रवीण मारू
45 बोटाद मनहर पटेल
46 नांदोड़-एसटी प्रेमसिंह बसावा
47 जंबूसर संजय सोलंकी
48 वागरा सुलेमान पटेल
49 भरूच किरण ठाकोर
50 अंकलेश्वर अनिल भगत
51 व्यारा-एसटी पूनाभाई गामित
52 निझर-एसटी सुनील गामित
53 डांग-एसटी मंगल गावित
54 जलालपोर परिमल पटेल
55 नवसारी भावना पटेल
56 कंडेवी-एसटी सुरेश हलपति
57 बांसदा-एसटी अनंत पटेल
58 धरमपुर-एसटी ईश्वर पटेल
59 वलसाड नरेंद्र टंडेल
60 पारडी भरत पटेल
61 कपराडा-एसटी जीतूभाई चौधरी
62 उंबरगांव-एसटी अशोक पटेल

ये भी पढ़ें: महासभा का बड़ा ऐलान- ‘दीपिका को जिंदा जलाने वाले को दिया जायेगा 1 करोड़ रुपए का इनाम’

सूरत की 12 सीटों पर इन्हें मिले टिकट

63 लिम्बायत रविंद्र पाटिल
64 उधना सतीष पटेल
65 चौर्यासी योगेश पटेल
66 मजूरा अशोक कोठारी
67 सूरत पूर्व नितिन भरुचा
68 सूरत पश्चिम इकबाल पटेल
69 सूरत उत्तर दिनेश काछड़िया
70 कतारगाम जिग्नेश मेवासा
71 करंज भावेश बुम्भालीया
72 कामरेज नीलेश कुम्भाणी
73 ओलपाड योगेंद्र सिंह बाकरोला
74 वरच्छा प्रफुल तोगड़िया

 

Back to top button