गरीबों के लिए Vodafone ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान, जानकर उछल पड़ेंगे आप

Vodafone ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं.  ये प्लान 99 रुपये और 555 रुपये के हैं. इसे आप 149 रुपये और 598 रुपये मौजूदा प्लान में बदलाव की तरह ले सकते हैं.

99 रुपये का प्लान

99 रुपये के प्लान की बात करें तो इसके साथ 1GB डेटा दिया जाता है. इस पैक की वैलिडिटी 18 दिन की है. इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग भी है. 100SMS भी इस प्लान के साथ दिए गए हैं. 99 रुपये के इस प्लान के तहत  यूजर्स को एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर ZEE5 की सब्सक्रिप्शन भी दे रहा हैं.  इसके अलावा Vodafone Play की सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी. ये प्लान कोलकाता,  ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और वेस्ट बंगाल सर्कल के लिए है.

यह भी पढ़ें: तुरंत खरीद लाये Nokia का यह जबरदस्त स्मार्टफोन्स, मिल रही है भारी छूट, जाने कीमत…

555 रुपये का प्लान

555 रुपये के प्रीपेड प्लान के तहत वोडाफोन प्रीपेड कस्टमर्स को 70 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा और 100SMS दिए जाएंगे. इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी है. 

555 रुपये के प्लान के साथ कुछ एडिशनल फायदे भी हैं. इसके तहत कस्टमर्स को ZEE5 और Vodafone Play की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. हालांकि ये प्लान अभी सिर्फ मुंबई के लिए है.

टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक 99 रुपये का प्लान वोडाफोन के 149 रुपये प्लान की तरह ही है, लेकिन कीमत और फायदे कम कर दिए गए हैं. 149 रुपये के प्लान में 2GB डेटा के साथ 28 दिन की वैलिडिटी दी गई है. 555 रुपये के प्लान को आप 598 रुपये के प्लान का छोटा वर्जन समझ सकते हैं. क्योंकि 598 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है और इसके साथ हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है, जबकि 555 रुपये के प्लान के साथ आपको 70 दिन की ही वैलिडिटी मिलती है.

 

Back to top button