खुशी से झूम उठे वनप्लस यूजर्स, कंपनी ने शुरू किया यह अनोखा प्रोग्राम

दोस्तों अगर आप भी OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स हैं तो यह खबर आपके लिए काफी खास साबित हो सकती है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने भारतीय कस्टमर्स के लिए गारंटेड बायबैक प्रोग्राम (OnePlus Assured Upgrade) शुरू किया है. जिससे यूजर्स की बीच खुशी की लहार दौड़ पड़ी है. खुशी से झूम उठे वनप्लस यूजर्स, कंपनी ने शुरू किया यह अनोखा प्रोग्राम

इस ख़ास प्रोग्राम के शुरू होने से अब ग्राहकों को काफी फायदा मिलने वाला है. OnePlus ने उन यूजर्स के लिए गारंटेड बायबैक की सुविधा दी है जो अपने OnePlus डिवाइस को अपग्रेड करना चाहते हैं. ख़ास बात यह है कि  यह कंपनी का पहला अपग्रेड प्रोग्राम है जिसकी शुरुआत कल से यानी कि 19 जनवरी से हो चुकी है. आइए जाने इसके बारे में विस्तार से….

बायबैक प्रोग्राम…

बता दें कि इस प्रोग्राम में बायबैक की वैल्यू टाइम से डिसाइड की जाएगी. उदाहरण के तौर पर अगर हैंडसेट 3 से 5 महीने के भीतर खरीदा गया है तो OnePlus इसकी कीमत का 70 फीसदी हिस्सा आपको लौटा देगी. जबकि दूसरी ओर 6 से 8 महीने के बीच खरीदे गए हैंडसेट पर उसकी कीमत का 55 पर्सेंट आपको कंपनी देंगे. साथ ही अगर हैंडसेट को  खरीदें हुए 9 महीने से एक साल के बीच हो चुका हो तो पर्चेज वैल्यू का 40 पर्सेंट आप ले सकेंगे. 

Back to top button