खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में शनिवार सुबह एक बोर में खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां मिट्टी धंसने से उसमें दो लोग दब गए, जिनकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर अस्पताल, पुलिस और प्रसासन के अमले ने राहत कार्य शुरू कर दिया।खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

-नई सराय पुलिस सूत्रों ने बताया कि अशोकनगर के पोरुखेड़ी गांव निवासी लखन रघुवंशी सुबह लगभग 10 बजे अपने घर के बाहर बोर को गहरा कराने के लिए कर्मचारियों के साथ खुदाई करवा रहे थे। इसी दौरान अचानक गड्ढे की मिट्टी धंस गई, जिससे लखन रघुवंशी (45) और उनका एक कर्मचारी उसमें दब गए। दबे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, हालांकि अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।

ये भी पढ़ें: इस डॉन के बारे में कोई नहीं जानता होगा लेकिन इसने ही दाउद को बीच सड़क पर गिरा-गिरा कर मारा था आज भी…

-कलेक्टर बीएस जामोद ने बताया कि जिला मुख्यालय से राहत अमला घटनास्थल पर भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेसीबी मशीनों से खुदाई करवाते हुए राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए घटनास्थल पर एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं।

Back to top button