क्रिकेट मैच के फाइनल में गूंजा पीओके का तराना….

दक्षिणी कश्मीर में एक क्रिकेट मैच की शुरुआत में आयोजकों ने पीओके का तराना चलाया। मैच के दौरान क्रिकेट स्थल पर आतंकियों के पोस्टर भी लगे देखे गए। जो तराना गाया गया उसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मैच आयोजकों को पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है।
क्रिकेट मैच के फाइनल में गूंजा पीओके
 
घटना दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले की है, जहां एक स्थानीय स्टेडियम में रविवार को पुलवामा टी-20 क्रिकेट मैच का फाइनल खेला गया। यह फाइनल मैच शाइनिंग स्टार्स पंपोर और पुलवामा टाइगर्स के बीच खेला गया, लेकिन चौंका देने वाली बात यह रही कि इस मैच से पूर्व आयोजकों ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) का तराना चलाया।

यह भी पढ़ें: जीत के जश्न में ऐसे खो गए बटलर, की उतर गए कपड़े! विडियो हो गया वायरल

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी वर्दी पहने दो लाइनें बनाए खड़े हैं और साथ ही पीओके का तराना चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं इस मैच के दौरान कई बैनर देखने को मिले, जिन पर आतंकियों के फोटो थे।
Back to top button